देव आनंद साहब (Dev Anand Sahib) हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता निर्देशक और फिल्म निर्माता थे आइये जानते हैं देव आनंद की बायोग्राफी ...
देव आनंद साहब (Dev Anand Sahib) हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता निर्देशक और फिल्म निर्माता थे आइये जानते हैं देव आनंद की बायोग्राफी - Biography Of Dev Anand
देव आनंद साहब की बायोग्राफी - Biography Of Dev Anand
- देव आनंद साहब (Dev Anand Sahib) का जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था
- इनके पिता का नाम किशोरीमल आनंद था
- इनके पिता पेशे से एक वकील थे
- इनका पूरा नाम देवदत्त पिशोरीमल आंनद है
- देव आनंद साहब (Dev Anand Sahib) को बचपन में चीरू के नाम से भी पुकारा जाता था
- देव आनंद जी ने गवर्नमेंट कॉलेज लाहौर से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी
- देव आनंद जी ने अपने जीवन की पहली नैकरी मिलट्री सेंसर ऑफिस में की थी
- और इसके बाद ही उन्हें वर्ष 1946 में प्रभात टाकीज़ एक "फिल्म हम एक हैं" में कार्य किया था
- ये देव आनंद सहाब की पहली फिल्म थी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही थी
- देव आनंद सहाब की पहली हिट जिद्दी थी जो वर्ष 1948 में रिलीज हुई थी
- इन्होने वर्ष 1949 में नवकेतन फिल्मस के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरूआत की थी
- देव आनंद ने वर्ष 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी
- देव आनंद साहब की निधन 3 दिसम्बर 2011 को 88 वर्ष की अवस्था में हो गया था
- भारत सरकार ने वर्ष 2001 में देव आनंद साहब को कला क्षेत्र में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया था
- इन्हें वर्ष 2002 में हिन्दी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
- देव आनंद साहब (Dev Anand Sahib) इतने खुबशूरत थे की उन पर काले कपड़े पहन कर बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई थी
- देव आनंद साहब ने लगभग 144 हिंदी फिल्मों में कार्य किया था
COMMENTS